7.2 C
Dehradun
Wednesday, February 19, 2025

उत्तरांचल प्रेस क्लब महामंत्री की अपील का हुआ असर, सचिवालय घेराव हुआ निरस्त, पढ़ें पूरी रिपोर्ट उत्तराखंड खबर 

 रिपोर्ट उत्तराखंड खबर

उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में जहां प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में महामंत्री के एक आह्वाहन पर खेल सचिव अमित सिंहा को पीड़ित परिवार के घर पहुंचना पड़ा, पूरा मामला जुड़ा है दिवंगत पत्रकार मंजुल मांजिला से विगत दिवस 38वें राष्ट्रीय खेलों की कवरेज पर पहुंचे वरिष्ठ विडियो जर्नलिस्ट मंजुल मांजिला का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था बता दें कि मंजुल मांजिला को एक आउटसोर्स कंपनी द्वारा कवरेज हेतु नियुक्त किया गया था परंतु दुर्भाग्य से समय ने उनका साथ छोड़ दिया, सोमवार को घटित इस घटनाक्रम में आज मंगलवार यानी की दुसरे दिन मंजुल मांजिला का दाह संस्कार हरिद्वार स्थित खड़खड़ी घाट पर उनके परिजनों द्वारा विधि विधान से किया गया इस दौरान प्रदेश के कई वरिष्ठ पत्रकार वहां मौजूद रहे।

परंतु गजब की बात है जिस आउटसोर्स कंपनी ने मंजुल मांजिला से खेलों की कवरेज हेतू अनुबंध किया था उस कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आया, ना तो शोक प्रकट किया और ना ही किसी प्रकार की मदद हेतु हाथ बढ़ाया।
जिसपर उत्तरांचल प्रेस क्लब के वर्तमान महामंत्री सुरेंद्र डसीला ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखते हुए लिखा कि….

साथियों सोमवार सुबह वरिष्ठ पत्रकार मंजुल मांजिला की राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी । मंजुल राष्ट्रीय ख़ेलों  के लिए खेल  विभाग द्वारा चयनित निजी कंपनी के लिए कार्य कर रहे थे । अब तक 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन निजी कंपनी द्वारा उनके परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है ।

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कल कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर पत्रकारों के बीच में मदद का भरोसा दिया था । लेकिन अब तक निजी कंपनी की ओर से परिवार को कोई राहत राशि नहीं दी गई।

अगर आज शाम तक निजी कंपनी के द्वारा दिवंगत पत्रकार मंजुल के परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता नहीं दी जाती है तो कल बुधवार  को सभी पत्रकार सचिवालय के मुख्य गेट के बाहर धरने के लिए विवश होंगे।

मेरा आप सभी से निवेदन है की सभी लोग मंजुल को न्याय दिलाने और पत्रकार हितों  की रक्षा के लिए आगे आए और कल बुधवार सुबह 10 बजे सचिवालय के मुख्य गेट पर अपना कड़ा विरोध जताएं – सुरेंद्र डसीला

उत्तरांचल प्रेस क्लब महामंत्री सुरेंद्र डसीला के इस आह्वान के बाद समस्त पत्रकार एकजुट दिखाई दिए और कल सचिवालय घेराव हेतू तैयार हुए परंतु उससे पूर्व ही प्रदेश के खेल सचिव अमित सिंहा स्वयं दिवंगत वीडियो जर्नलिस्ट मंजुल मांजिला के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात करी साथ ही उन्होंने तत्परता दिखाते हुए आंशिक आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई साथ ही भरोसा दिलाया की सूचना विभाग उत्तराखंड के कापर्स फंड से भी परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

वहीं आपको यह भी बता दें कि बीते दिन जब यह दुखद घटनाक्रम हुआ तब खुद प्रेस क्लब अध्यक्ष कोरोनेशन अस्पताल में मौजूद रहे उस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य भी वहां पहुंची और उन्होंने भी हर संभव मदद करने का भरोसा प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी को दिया था।

हालांकि अभी तक इस मामले में आउटसोर्स कंपनी से कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया है परंतु शासन द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना तो बनती है।

वहीं अब उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी पर विगत माह दिवंगत हुए उत्तरकाशी के पत्रकार गिरीश भंडारी को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग भी जोर पकड़ रही है उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने भरोसा दिलाया कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था इसलिए प्रेस क्लब कार्यकारिणी अपने अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी के नेतृत्व में इस पर भी कार्य करेगी और मानकों के आधार पर उक्त परिवार को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!