आज देहरादून के प्रेस क्लब में एक फिल्म जिसका नाम है मामू रंगीला (Maamu Rangeela) का विमोचन आज HRT Films प्रोडक्शन के बैनर तले जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर पी डी कंडवाल समाजसेवी द्वारा किया गया इस फिल्म को देहरादून के विख्यात डायरेक्ट सुशील कुमार यादव, प्रोड्यूसर हंसराज तनेजा DOP विकास उनियाल और जिसमें अभिनय अनुज पंडित, ज्योति बिष्ट, अनुज नौटियाल, गिरिजा, अश्वनी वशिष्ठ आदि कलाकारों ने बहुत ही खूबसूरत किरदार निभाया। यह फिल्म कॉमेडी और रोमांटिक स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग देहरादून के कई अलग अलग स्थानों पर की गई जिसमें बड़ोंवाला, कंडोली गांव, शिमला बाईपास, बनियावाला और थानों गांव में की गई। इस फिल्म के Production Head अनुज पंडित और अश्वनी वशिष्ठ ने बताया कि हमारी कोशिश हमेशा से ही अपने दर्शकों को ध्यान में रखते हुये अच्छी स्टोरी, अच्छा कान्टेन्ट और आकर्षित फिल्म देने की कोशिश रही है। आने वाले टाइम में हम आपको अच्छे से अच्छे बड़े बैनर की फिल्म भी देने की कोशिश करेंगे इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अपने काम को बखूबी और सफलता से निभाया। आप लोगों को बता दें कि फिल्म के DOP विकास उनियाल अपने आप में एक उत्तराखंड सिनेमा के जाने-माने कलाकार और DOP के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने बताया कि इस फिल्म में देहरादून की जगह-जगह की शूटिंग करने में बहुत सुकून और अच्छा अनुभव रहा। प्रोड्यूसर हंसराज तनेजा ने बताया कि आने वाले टाइम में उत्तराखंड में एक से अच्छी-अच्छी फिल्मों को बनने का कोशिश करगें ।