उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025: देहरादून वॉरियर्स, ऋषिकेश फाल्कन्स ने टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में दर्ज की जीत*

देहरादून में कई दिनों की उत्सुकता के बाद उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 के पुरुष वर्ग का आगाज हुआ, जहां दर्शकों को ट्रिपल हेडर का रोमांच मिला।

 

*मैच 1: देहरादून वॉरियर्स बनाम क्यूएसएन इंडियंस*

प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 162/9 रन बनाए और उसके बाद इंडियंस को 146/9 तक सीमित कर रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की, जिससे प्रदेश के इस टी20 प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का सफर जबरदस्त अंदाज में शुरू हुआ।

गत विजेता क्यूएसएन इंडियंस, जिन्होंने पहला यूपीएल खिताब जीता था, मजबूत दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन वॉरियर्स की अनुशासित गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चल पाई। पावरप्ले में ही वे दो विकेट गंवा बैठे और मिडिल ऑर्डर शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में असफल रहा, वॉरियर्स की स्पिन और तेज गेंदबाजी के मिश्रण के सामने वे टिक नहीं सके।

 

15वें ओवर में 92 पर छह विकेट खो चुकी टीम संकट में थी, तभी वंशराज चौहान ने 16 गेंदों में 38 रन की तेज पारी खेलकर स्कोर 140 के पार पहुंचाया। लेकिन यह संघर्ष जीत दिलाने के लिए नाकाफी रहा। सागर रावत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

*मैच 2: टिहरी टाइटन्स बनाम ऋषिकेश फाल्कन्स*

 

दूसरे मैच में टिहरी टाइटन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टीम के लिए नुकसानदायक रहा क्योंकि ऋषिकेश की पेस तिकड़ी ने उनके टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।

 

निखिल पुंडीर, अग्रिम तिवारी और जगमोहन नागरकोटी की गेंदबाजी ने टिहरी के टॉप ऑर्डर को चौथे ओवर तक 11/3 के मुश्किल हालत में पहुंचा दिया। हालांकि मिडिल ऑर्डर में अनिकेत मलिक ने संयमित 38 (40 गेंद) रन बनाकर टीम को 18वें ओवर तक 103/7 तक पहुंचाया, लेकिन निचला क्रम खास योगदान नहीं दे पाया, जिससे टिहरी टाइटन्स 112/9 तक ही सीमित रह गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषिकेश ने आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की।

 

अभ्युदय भटनागर और एलन चेतन ने तेज 38 रन की ओपनिंग साझेदारी की, उसके बाद तीसरे ओवर में आर्यन शर्मा ने चेतन को आउट किया। पूरवंश ध्रुव ने ओपनर भटनागर का साथ दिया, और उन्होंने 18 गेंदों में 39 रन (पांच छक्कों सहित) बनाकर टीम को पावरप्ले में 70 रन तक पहुंचा दिया।

 

टाइटन्स की गेंदबाजी पूरी रन चेज में फीकी रही। अक्षिल सिंह रावत और पूरवंश ध्रुव ने संयम और आक्रमण के साथ 64 रन की तीसरी विकेट साझेदारी की और ऋषिकेश ने सिर्फ 12.2 ओवर में मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया।

 

जगमोहन नागरकोटी को उनकी 3/13 की गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह दमदार जीत न सिर्फ ऋषिकेश फाल्कन्स के लिए पहली जीत लेकर आई बल्कि टीम को नेट रन रेट में भी शानदार बढ़त दिलाई।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here