तंमचे के साथ वीडियो किया वायरल, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

हल्द्वानी। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं। इसके लिए कुछ लोग असलहों के साथ भी वीडियो बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ रील बनाकर अपलोड कर दिया। जिसके बाद उसका वीडियो वायरल भी हो गया, लेकिन यह वीडियो पुलिस की नजर में आ गई। जिस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक अपने हाथ में तमंचा लेकर रील बनाता दिख रहा था। जिसका तत्काल संज्ञान लिया गया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम दीपक अधिकारी है, जो प्रेमपुर लोसियाली का रहने वाला है। युवक के पास से रील में इस्तेमाल 315 बोर का अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here