आपसी झगड़े में पत्नी ने ले ली पति की जान , 20 दिन की मासूम बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र उत्तरकाशी में पत्नी बनी अपने ही सुहाग के खून की प्यासी बताया जा रहा है की पति-पत्नी के बीच के झगड़े ने इस कदर खूनी रूप लिया।की झगड़े के चलते गुस्साई पत्नी ने धारदार कुल्हाड़ी से पति पर वार कर दिया।वहीं इस हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का बीच सबसे दुखद बात ये है कि पति-पत्नी के बीच के हुए इस विवाद की कीमत अब उनकी मात्र 20 दिन की मासूम बच्ची को भुगतनी होगी, जो अभी इस दुनिया में आई है। वहीं अपने पति को मौत के घाट उतार देने वाली महिला ने 20 दिन पहले ही एक नन्ही बेटी को जन्म दिया है। बच्ची के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे और मां को भी अपने किए गुनाहों की सजा भुगतनी होगी, लेकिन सवाल यहां खड़ा होता है की 20 दिन की मासूम को बिना किसी गुनाह के अपनी जिंदगी बिना माता-पिता गुजारनी पड़ेगी। उसके सामने परवरिश का संकट पैदा हो गया है। इस घटना से गांव वाले निशब्द हैं। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था, लेकिन वह गुस्से में पति को जान से मार देगी, ये किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था।

यह घटना बड़कोट तहसील के अंतर्गत हिमरौल गांव की बताई जा रही है।जहां 22 साल का जसपाल पुत्र बच्चन सिंह राणा अपनी पत्नी काजल और बेटी के साथ रहता था। सोमवार की देर रात जसपाल और काजल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गया। बात इतनी बढ़ गई की इसने झगडे ने बड़ा बिकराल रूप ले लिया और पत्नी काजल ने कुल्हाड़ी उठा कर पति जसपाल पर गहरा वार कर दिया। जिससे जसपाल कीमौके पर ही मौत हो गई। जसपाल और काजल की शादी डेढ़ साल पूर्व हुई थी। काजल का मायका टिहरी गढ़वाल के कंडीसौड़ में है। 20 दिन पूर्व काजल ने एक नन्ही सी जान को जन्म दिया। पति-पत्नी के बीच ऐसा क्या हुआ जो विवाद ने खुनी रूप लिया , इस संबंध में पूरी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में कोहराम मचा है। उधर मृतक जसपाल के परिजनों के आंसू थम नहीं रहे। राजस्व की टीम मौके पर पहुंची और इस पूरे घटनाक्रम के मामले की छानबीन जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here