अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लालकुआं में किया गया योग अभ्यास

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अम्बेडकर पार्क लालकुआं में योग अभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा नेताओं सहित तमाम क्षेत्रवासी शामिल हुए। इस दौरान योगाचार्य द्वारा शरीर को स्वस्थ बनाने के लिये योग के गुर सिखाये गये और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग की अलग-अलग क्रियाएं बताई ताकि शरीर को स्वस्थ रहे।
इस अवसर पर योग साधक दीपक पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी में योग विद्या के द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अलावा भी समय-समय पर लालकुआं में इस प्रकार के आयोजन किये जाने चाहिये। ताकि योग से शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ बनाया जा सके।
वहीं नगर पंचायत लालकुआं के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिये आज योग की अत्यंत आवश्यकता है। योग द्वारा व्यक्ति स्वयं एवं अपने परिवार के साथ-साथ समाज को भी स्वस्थ रखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here