उत्तराखंड: डीएलएड प्रवेश 2025 के लिए आवेदन शुरू, ये है लास्ट डेट.. इस दिन तक होगी फीस जमा

नैनीताल: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) प्रशिक्षण 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज ही आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड में द्विवर्षीय डीएलएड (D.El.Ed) प्रशिक्षण 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुके हैं। इसकी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आगामी 6 अक्टूबर 2025 तक आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस लिए अभ्यर्थियों का स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। केवल वही उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो पाएंगे जो निर्धारित पात्रता मानकों को पूरा करेंगे। आपको बता दें की 2 साल का D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यर्थी प्राइमरी और अपर-प्राइमरी स्कूल (कक्षा 1 से 8 तक) में शिक्षक बनने के लिए योग्य हो जाते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि :- 6 अक्टूबर 2025,
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :- 8 अक्टूबर 2025,
ऑनलाइन फॉर्म सुधार (Correction Window):- 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025,
प्रवेश परीक्षा की तिथि :- 22 नवंबर 2025

आवेदन शुल्क

सामान्य (General) और ओबीसी अभ्यर्थी :- ₹600
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST):- ₹300
सभी वर्गों के दिव्यांग (PwD) :- ₹150

महत्वपूर्ण जानकारी

उम्मीदवार के पास सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना आवश्यक है। एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी से सिर्फ एक ही पंजीकरण किया जा सकेगा। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से मान्य होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से सूचना पुस्तिका (Information Brochure) डाउनलोड कर ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है। पात्रता मानकों को पूरा न करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार आज ही आधिकारिक पोर्टल ubse.uk.gov.in पर जाकर प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here