24.7 C
Dehradun
Tuesday, June 17, 2025
Google search engine
Home अपराध डंपर की चपेट में आने से हुआ भीषण हादसा ,दो बाइक सवारों की मौत—

डंपर की चपेट में आने से हुआ भीषण हादसा ,दो बाइक सवारों की मौत—

डंपर की चपेट में आने   से  हुआ भीषण हादसा ,दो बाइक सवारों की मौत—

आय दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही हो कहीं न कहीं रोज हादसों की खबर देखने सुनने को मिलती रहती है कई घटना तो गति नियंत्रण पर न होने से होते है तो कई ओवर टेक के चलते हादसे का शिकार बन जाते हैं वहीं एक इस प्रकार की घटना रुद्रपुर से आ रही है जहां  गावा चौराहे पर सुबह के वक्त डंपर की चपेट में आने से भीषण हादसा हो गया जिसके चलते दो बाइक सवारों की मौत हो गई हैं। दोनों यूपी के रहने वाले थे, जिसमें एक रामपुर जिले का तो दूसरा बरेली जिले का रहने वाला बताये जा रहे है। वहीं इस पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।पुलिस के मुताबिक  मृतकों का नाम देवेंद्र पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम जालिम नगला थाना भोजीपुरा जिला बरेली और एवन पुत्र रामदत्त निवासी गुलरिया थाना मिलक जिला रामपुर हैं। वहीं इस घटना क्रम को अंजाम देने वाला डंपर चालक अब्दुल रऊफ पुत्र हमदर अली निवासी ग्राम जादवपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली निवासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

rachna rawat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here