12.8 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

मुख्यमंत्री धामी उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों को 15 अगस्त पर करेगी सम्मानित जानिए कौन होंगे ये अधिकारी

स्वतंत्रता दिवस-2021 के शुभ अवसर पर प्रदेश सरकार सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिए उन पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेगी, जिन्होंने उत्कृष्ट सेवाएं दीं है। जिनकी घोषणा शुक्रवार को ही कर दी गयी है। तो वहीं विशिष्ट कार्य के लिए एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट और एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक हेतु चुना गया है। जबकि, सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर ) अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार सुनील नेगी को सराहनीय सेवा सम्मान के लिए चुना गया है।आपको बता दे की हाल ही में एसएसपी तृप्ति भट्ट के एक वायरल वीडियो ने काफी सुर्खियों भी बटोरी थीं, जिसमें वह अपने पति के साथ डांस करती हुई नज़र आई थीं। इसके अतरिक्त विशिष्ट कार्य के लिए सीओ काशीपुर अक्षय प्रहलाद कोंडे उपसेनानायक, अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी हरिद्वार सुरजीत सिंह पंवार और अपर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार हरिद्वार मुकेश ठाकुर को भी सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
आपको बता दें की उत्तराखण्ड सरकार15 अगस्त को पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम में सेवा के आधार पर तथा विशिष्ट कार्य के लिए 220 पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक एवं उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित करेगी। वहीं पुलिस हेडक्वार्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार लिस्ट में कोरोना संक्रमण काल के इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को प्रकाश में रखा गया है।राज्य भर के परफॉर्मेन्स के आधार पर नाम चयनित किये जाते हैं तो वहीं इस बार आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर यह भी ध्यान रखा जाएगा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!