देहरादून के मनप्रीत सिंह हैप्पी पावर लिफ्टिंग की दुनिया के बादशाह इस कोराना काल में जरूरतमंदों की कर रहे मदद

मनप्रीत सिंह हैप्पी किसी भी पहचान के महोताज नहीं है उनका हुनर ही उनकी पहचान है। जिन्होंने खेल जगत में अपना एक मुकाम हासिल किया है जो उत्तराखंड के है और उन्होंने पावर लिफ्टिंग की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। उन्होंने न सिर्फ नेशनल लेवल में बल्कि इंटरनैशनल लेवल में भी अपनी जगह बनाई है साथ ही देश व राज्य का नाम भी रोशन किया है।
उन्होंने कई खिताब भी हासिल किए है और वो कई पुरस्कारों से भी सम्मानित हुए मनप्रीत सिंह हैप्पी ने इस कोराना काल में भी एक खिलाड़ी का बखूबी फर्ज निभाया और जरूरतमंदों की इस संकट में मदद की ।उन्होंने बताया कि इस सब कामयाबी कामयाबी के पीछे मेरी फैमली व गुरुओं का हाथ है।

rachna rawat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here