दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पहली बार उत्तराखंड दौरा , जानिए दौरे में क्या होगा खास

उत्तराखंड :देश की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहली बार उत्तराखंड पहुंचे हैं। रविवार को राजधानी दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल का स्वागत किया। देव भूमि उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ ‘आप’ के वरिष्ठ नेता उनके स्वागत हेतु एयरपोर्ट पहुंचे थे। पार्टी सूत्राें की मानें तो केजरीवाल प्रदेश के उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने के मुद्दे पर बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। केजरीवाल की आज शाम ही नई दिल्ली को वापसी है। उत्तराखंड दौरे के दौरान, केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर उनमें जोश भरने की पूर्ण कोशिश करेंगे। बता दें कि प्रदेश में,आप, के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के पश्चात दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड का यह पहला दौरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here