24.7 C
Dehradun
Tuesday, June 17, 2025
Google search engine
Home उत्तराखंड यह वीडियो नहीं देखा तो जरूर देखिए पहाड़ों की रानी मसूरी मे चाय में थूक कर बेचने वाले 2 गिरफ्तार,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ खूब वायरल।

यह वीडियो नहीं देखा तो जरूर देखिए पहाड़ों की रानी मसूरी मे चाय में थूक कर बेचने वाले 2 गिरफ्तार,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ खूब वायरल।

यह वीडियो नहीं देखा तो जरूर देखिए पहाड़ों  की रानी मसूरी मे चाय में थूक कर बेचने वाले 2 गिरफ्तार,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ खूब वायरल।

उत्तराखंड खबर।

देहरादून– पहाड़ो की रानी मसूरी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें मसूरी के लाइब्रेरी चौक के पास एक टी स्टॉल पर विशेष समुदाय के दो चाय विक्रेता चाय बनाने के बर्तन में थूकने के बाद चाय बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, और चाय बनाने के बाद इसे वहां के पर्यटकों को परोसा जाता है यह दोनों युवक एक विशेष समुदाय के हैं जिन पर वीडियो वायरल होने के बाद मसूरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को देहरादून के आशारोडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जो एक युवक द्वारा कुछ दिन पूर्व मसूरी घूमने के दौरान लाइब्रेरी चौक के पास बनाया गया था, जिसमें लाइब्रेरी चौक के पास लगी एक रेहडी में 02 युवक चाय, मैगी व अन्य सामान बेचते है तथा उनमें से एक युवक चाय बनाने से पूर्व चाय के बर्तन में बार-बार थूकता हुआ दिखाई दिया। इस सम्बन्ध मे हिमांशु बिश्नोई द्वारा एक लिखित तहरीर कोतवाली मसूरी में दी गई, जिस पर तत्काल उक्त दोनो युवको के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

इस कृत्य से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड करने के साथ-साथ लोगों की धर्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाते हुए भडकाने का प्रयास किया गया, जिस पर घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये गए व दोनो अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तो दोनो अभियुक्त 01: नौशाद पुत्र शेर अली निवासी: जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0

02: हसन अली पुत्र शेर अली निवासी : जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 हाल निवासी: गड्डी खाना , किताबघर मसूरी, देहरादून, जनपद मुजफ्फरनगर रहने वाले है तथा घटना के बाद से ही दोनो मसूरी से फरार हो गए है, तथा दोनों को आज आशारोडी के पास से गिफ्तार किया गया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here