वेल्हम बॉयज स्कूल ने इनलाइन हॉकी में मारी बाजी.
25वां यूके ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 सफलतापूर्वक संपन्न
इनलाइन स्केटर हॉकी एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित 25वां यूके ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप, उत्तराखंड रोलर स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में 5 और 6 अक्टूबर 2024 को देहरादून के शाकुन स्पोर्ट्स अकादमी यू आर एस एस रिंक 2 में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से लगभग 360 स्केटर्स ने भाग लिया। स्केटर्स ने इनलाइन हॉकी, स्पीड स्केटिंग और स्केटिंग मैराथन में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दमखम दिखाया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि शाकुन स्पोर्ट्स के निदेशक विजय चंदेल, आइडियल कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा भारद्वाज, फोर्स फिटनेस की निदेशक मोहिनी नेगी और सुरज शंकर धीमान ने विजेताओं को सम्मानित किया। विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, और इस प्रतियोगिता ने उत्तराखंड में स्केटिंग खेल को और प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के दौरान रीना धीमान, वशिष्ठ, अभिमन्यु, शिवम भारद्वाज, मनोज राजहंस, प्रिंस पाल और पारस विक्टर भी उपस्थित रहे।
• क्वाड बॉयज़ ग्रुप विजेता:
आयांश कुमार, विराज शर्मा, आयांश रावत, प्रसिध, आदर्श, कृष्ण और अनमोल पंवार
• क्वाड गर्ल्स ग्रुप विजेता:
नितारा नेगी, अनिका ध्यानी, कव्यांशी रावत, अनन्या कौशल
• इनलाइन बॉयज़ ग्रुप विजेता:
अद्विक जैन, पार्थ, अभिमन्यु, जय गुरु, आयुष चौधरी, आयुष रावत, पर्व धिमान
• इनलाइन गर्ल्स ग्रुप विजेता:
एकिशा, आराध्या गोयल, अवंते रावत, जयती, अंजनी, कीर्ति बंगवाल, राधिका भारद्वाज
[08/10, 21:05] Kishor Rawat: वेल्हम बॉयज स्कूल ने इनलाइन हॉकी में मारी बाजी.
25वां यूके ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 सफलतापूर्वक संपन्न
इनलाइन स्केटर हॉकी एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित 25वां यूके ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप, उत्तराखंड रोलर स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में 5 और 6 अक्टूबर 2024 को देहरादून के शाकुन स्पोर्ट्स अकादमी यू आर एस एस रिंक 2 में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से लगभग 360 स्केटर्स ने भाग लिया। स्केटर्स ने इनलाइन हॉकी, स्पीड स्केटिंग और स्केटिंग मैराथन में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दमखम दिखाया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि शाकुन स्पोर्ट्स के निदेशक विजय चंदेल, आइडियल कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा भारद्वाज, फोर्स फिटनेस की निदेशक मोहिनी नेगी और सुरज शंकर धीमान ने विजेताओं को सम्मानित किया। विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, और इस प्रतियोगिता ने उत्तराखंड में स्केटिंग खेल को और प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के दौरान रीना धीमान, वशिष्ठ, अभिमन्यु, शिवम भारद्वाज, मनोज राजहंस, प्रिंस पाल और पारस विक्टर भी उपस्थित रहे।
• क्वाड बॉयज़ ग्रुप विजेता:
आयांश कुमार, विराज शर्मा, आयांश रावत, प्रसिध, आदर्श, कृष्ण और अनमोल पंवार
• क्वाड गर्ल्स ग्रुप विजेता:
नितारा नेगी, अनिका ध्यानी, कव्यांशी रावत, अनन्या कौशल
• इनलाइन बॉयज़ ग्रुप विजेता:
अद्विक जैन, पार्थ, अभिमन्यु, जय गुरु, आयुष चौधरी, आयुष रावत, पर्व धिमान
• इनलाइन गर्ल्स ग्रुप विजेता:
एकिशा, आराध्या गोयल, अवंते रावत, जयती, अंजनी, कीर्ति बंगवाल, राधिका भारद्वाज