मिस उत्तराखंड के फर्स्ट लुक में मॉडल्स ने दिया इंट्रो मीडिया से कराया रूबरू, दिसंबर में होगा ग्रैंड-फिनाले

देहरादून।सिनमिट कमयुनिकेशंस की ओर से राजपुर रोड स्थित स्थित होटल मधुबन में मिस उत्तराखंड-2021 के फर्स्ट लुक का आयोजन किया गया। इस मौके पर करीब 27 मॉडल्स ने मीडिया के सामने अपना इंट्रो दिया। ये सभी मॉडल्स अब अलग-अलग राउंड्स में प्रतिभागी रहेंगी। बुधवार को आयोजित फर्स्ट लुक राउंड में देहरादून सहित, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी,धारचुला आदि जगहों की प्रतिभागियों ने अपना इंट्रो दिया। इस मौके मीडिया से इन मॉडल्स को रूबरू कराया गया। इस मौके पर आयोजक दलीप सिंधी ने बताया कि इन मॉडल्स के कॉन्फिडेन्स को बढ़ाने के लिए अब ग्रूमिंग क्लासेज शुरू होंगी।

जिसमें ड्रेस,मेकअप से लेकर उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स राउंड को निखारा जाएगा। बताया कि आयोजन का ग्रैंड फिनाले दिसंबर में होगा। वहीं प्रतिभागियों का कहना था कि इस कांटेस्ट का इंतजार पिछले साल से ही था। हालांकि कोरोना की वजह से मौका इस साल मिल पाया। आयोजक राजीव मित्तल ने बताया कि पिछले साल कोरोना की वजह से आयोजन पर ब्रेक लग गया था। बताया कि अलग-अलग राउंड के बाद इसका ग्रैंड फिनाले होगा। इस मौके पर करिश्मा नेगी और राज शाह ने विशेष सहयोग किया।
इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा,फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि विशेष सहयोगी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here