21.2 C
Dehradun
Tuesday, May 21, 2024

राज्य में एक हफ्ते फिर से बढ़ाया गया कोविड़ कर्फ्यू क्या कुछ रहेगा खास, पढ़िए पूरी खबर—

प्रदेश में कोविड कर्फ्यू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि उत्तराखंड राज्य में कोरोना कर्फ्यू को सरकार और बढ़ा सकती है वहीं राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम होता देख धीरे-धीरे पाबंदियों में ढील और रियायत भी दे रही है इसीलिए सरकार अभी कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ाने के मूड में है अवगत करा दें कि इस बार कर्फ्यू की अवधि 6 जुलाई की सुबह 6:00 बजे से लेकर 13 जुलाई की सुबह 6:00 बजे तक होगी सूत्रों के अनुसार पुराना कर्फ्यू के संबंध में एस ओ पी सोमवार शाम तक जारी हो जाएगी काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 13 जुलाई तक राज्य में कोबिट कर्फ्यू लागू रहेगा वहीं सोमवार को इस पर गाइडलाइन जारी की जाएगी वहीं सूत्रों से पता चला है कि सरकार इस बार शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दे सकती है वर्तमान में हफ्ते में एक दिन बाजार सुबह 8:00 से शाम 7:00 बजे तक खुले रहे हैं आवश्यक सेवाओं के कार्यालय 100 फ़ीसदी और शेष कार्यालय 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलें 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को कोचिंग देने वाले संस्थानों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है मल्टी प्लेक्स अभी बंद रहेंगे इसके अतिरिक्त अन्य प्रदेशों से राज्य में प्रवेश करन वालों के लिए आर टी पी सी आर-एंटीजन और ट्र नेट जांच रिपोर्ट अभी भी अनिवार्य रहेगी। साथ ही उत्तर प्रदेश के रास्ते गढ़वाल और कुमाऊं जाने वालों के लिए ईपास की व्यवस्था भी बरकरार रहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!