31.2 C
Dehradun
Monday, April 29, 2024

गुलदार के हमले से मजदूर की मौत

नैनीताल। कॉर्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में झाड़ी कटान का कार्य कर रहे रहे एक मजदूर की गुलदार के हमले से मौत हो गयी। जिससेे मजदूरों मंे दहशत का माहोल बना हुआ है।
कॉर्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में जंगल के अंदर झाड़ी कटान का कार्य कर रहे एक नेपाली श्रमिक पर बाघ ने हमला बोलते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया गया। जानकारी के अनुसार 15 नवंबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोला जा रहा है, जिसको लेकर पार्क प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं।
इस क्रम में मूल रूप से नेपाल के रहने वाले 22 वर्षीय शिवा नाम का युवक अपने परिजनों के साथ ही 10 सदस्यों के साथ विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में ढिकाला क्षेत्र के मचान संख्या एक में झाड़ी कटान कार्य कर रहा था। इसी बीच अचानक गुलदार ने शिवा पर हमला बोल दिया, शिवा की चीख पुकार सुनकर साथ में मौजूद परिजन व विभागीय कर्मचारी उसे बचाने के लिए मौके पर दौड़े। लेकिन बाघ की दहाड़ सुनकर यह लोग भी पीछे हट गए और शोर मचाया, लेकिन गुलदार ने शिवा को अपने जबड़े में ही दवाए रखा इसके बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा बाघ को भगाने के लिए दो से तीन राउंड हवाई फायर किए गए, इसके बाद गुलदार शिवा को लहू लोहान हालत में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। उसके बाद लहू लूहान हालत में शिवा के परिजन व विभागीय कर्मचारी उसे उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद उसकी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि वह पिछले दो महीने से लेंटाना उन्मूलन के व अन्य कार्योें में लगे हुए हैं। वही मौके पर मौजूद कॉर्बेट प्रशासन के फॉरेस्टर विनोद ने कहा कि जैसे ही हमें चीख पुकार सुनाई दी हमने फायर भी झोंके जिसके बाद गुलदार युवक को छोड़कर और घने जंगल में घुस गया, उन्होंने कहा कि हम तुरंत ही घायल युवक को रामनगर चिकित्सालय लाये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

Related Articles

प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़, पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर मुशर्रफ उर्फ छोटा घायल दून हॉस्पिटल रैफर।

देहरादून– प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डूंगा गांव में लूट के प्रयास में शामिल बदमाश और पुलिस के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई।...

जनपद टिहरी- थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत तोताघाटी के पास वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई चालक की जान।

दिनाँक 27/28-04-2024 को रात्रि समय 01:55 AM पर थाना देवप्रयाग पुलिस चौकी बछेलीखाल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि तोताघाटी के पास एक...

16TH नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप के चैंपियनशिप डायरेक्टर, आइडियल कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल पूजा भरद्वाज व् फाॅर्स फिटनेस इंडिया की डायरेक्टर मोहिनी नेगी रहे...

उत्तराखंड के देहरादून स्थित मल्टीपर्पज़ हॉल, परेड ग्राउंड में चल रही १६ वि सबजूनियर अंडर-१४ रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप का उथगाथान अपर पुलिस महानिर्देशक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़, पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर मुशर्रफ उर्फ छोटा घायल दून हॉस्पिटल रैफर।

देहरादून– प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डूंगा गांव में लूट के प्रयास में शामिल बदमाश और पुलिस के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई।...

जनपद टिहरी- थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत तोताघाटी के पास वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई चालक की जान।

दिनाँक 27/28-04-2024 को रात्रि समय 01:55 AM पर थाना देवप्रयाग पुलिस चौकी बछेलीखाल द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि तोताघाटी के पास एक...

16TH नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप के चैंपियनशिप डायरेक्टर, आइडियल कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल पूजा भरद्वाज व् फाॅर्स फिटनेस इंडिया की डायरेक्टर मोहिनी नेगी रहे...

उत्तराखंड के देहरादून स्थित मल्टीपर्पज़ हॉल, परेड ग्राउंड में चल रही १६ वि सबजूनियर अंडर-१४ रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप का उथगाथान अपर पुलिस महानिर्देशक...

24 घंटे में जलने की 47 घटनाएं आई सामने; वन विभाग के फूल रहे हाथ-पांव

उत्तराखंड में जंगल की आग शांत नहीं हो रही है। मंगलवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में आग की 47 नई घटना हुईं।...

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे टेक्नो फेस्ट ‘नवधारा’ में डीबीयूयू बनी चैंपियन

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे 'नवधारा' नेशनल टेक्नो फेस्ट एंड हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव का समापन हो गया, जिसमें देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की टीम...
error: Content is protected !!