अरूणाचल प्रदेश के गालो समुदाय के छात्रों द्वारा मोपिन फुटबॉल टूर्नामेंन्ट – 2023 माण्डूवाला के तिब्बती ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। मोपिन फुटबॉल टूर्नामेंन्ट – 2023 में नार्थ ईस्ट की दस टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। फाईनल मुकाबला नागा एफ०सी० बनाम एल०एन० एफ०सी० के बीच खेला गया जिसमें नागा एफ0सी0 03-01 से विजयी प्राप्त की। मोपिन फुटबॉल टूर्नामेंन्ट – 2023 में मुख्य अथिति श्री दीपक बहुगुणा के द्वारा फाईनल मैंच विजयी टीम को पुरस्कार वितरित किये गये। श्री बहुगुणा जी के द्वारा बताया गया कि मोपिन
अरूणाचल प्रदेश का गालो समुदाय का मुख्य त्योहार है, वहां के छात्र देहरादून में शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने त्योहारो को सौहार्द पूर्वक मनाते रहते है । गालो समूदाय के अध्यक्ष जुम्दो अतें, खेल सचिव रिमो रिबा आदि उपस्थित रहें। ख्यलमो नागा एफ०सी० के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को सम्मानित किया गया व अंगालों को श्रेष्ठ गोल कीपर, मीडो को टॉप स्कोरर के खिताब से नवाजा गया। समय-समय पर नार्थ ईस्ट के छात्रों के लिए खेल-कूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाता रहता है।