उत्तराखंड रानीखेत की रेखा पांडे ने चुनौतियों से नहीं मानी हार टैक्सी चालक बन पेश की मिसाल

पहाड़ की महिला शक्ति में सब कुछ करने की क्षमता होती है उनको सही रास्ता दिखाने वाला मिले तो वो दुनिया में परचम लहरा लेती है… समाज में पुरुष सोच की धारणा वाला काम बन चुका टैक्सी ड्राइविंग को पहाड़ की इस महिला रेखा पांडेय जी ने तोड़ कर दिखाया है…

रेखा रानीखेत से हल्द्वानी डेली सर्विस की टैक्सी चलाती है। रेखा बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र के भेटा की रहने वाली है। उनका ससुराल रानीखेत में है। रेखा टैक्सी ड्राइवर का काम पिछले 2 महीने से कर रही है।

बदलता गोपेश्वर रेखा के हौंसलो को सलाम करता हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here