इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पूर्व ही भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत ही तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के युवा विकेट कीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना सक्रमण वायरस की चपेट में आ गए हैं। अब वो लंदन में अपने रिश्तेदारों के घर पर ही आइसोलेशन में हैं। अब ऋषभ टीम के साथ प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए डरहम नहीं जा पाएंगे । वहीं,सूत्रों से खबर मिली है कि ऋषभ पंत कुछ दिन पूर्व अपने मित्रों के संग इंग्लैंड में फुटबॉल मैच देखने पहुंचे थे। फिलहाल ऋषभ पंत 18 जुलाई तक आइसोलेट रहेंगे।
बीसीसीआई सचिव अजय शाह ने बताया कि टीम इंडिया को पहले ही चेतावनी दे दियी गयी थी कि वह अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचे। भारतीय टीम को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं जो 4 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। वहीं, टेस्ट सीरीज शुरू होने से पूर्व ही भारतीय टीम को
जोर का झटका लग गया है क्योंकि ऋषभ पंत फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज में जीत हासिल करवाई थी। ऐसे में उनका कोरोना संक्रमण की चपेट में आना टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है।