26.1 C
Dehradun
Sunday, May 19, 2024

भाजपा ने कहा युवाओं के आंदोलन मे कांग्रेस पूरी तरह से बेनकाब हो गयी है और पहले भर्ती घपलों को अंजाम देने के बाद अब युवाओं के हक की नौटंकी कर रही है।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि युवाओं को भड़काकर उसे अराजक रूप देने के लिए कांग्रेस सरासर जिम्मेदार है और उसका चेहरा पूरी तरह से सामने आ गया है।

उन्होंने कहा कि पहले भर्ती घोटालों को अंजाम देकर जब जबाबदेही की नौबत सामने आई तो कांग्रेस युवाओं के साथ हमदर्दी की नौटंकी करने लगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मकसद युवाओं के साथ खड़ा होना नही, बल्कि वह इसे अवसर के रूप मे इस्तेमाल करना चाहती है। एक और वह भ्रष्टाचार की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही की बात करती है तो दूसरी ओर आरोपियों के साथ ही धरने पर बैठकर सहानुभूति ढूंढती है।

वहीं समय पर परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सवाल उठाती है तो दूसरी और परीक्षा कैलेंडर का विरोध करती है।चौहान ने कहा कि नियुक्तियों मे भ्रष्टाचार की जो बेल पूर्व मे कांग्रेसी सरकारों मे रोपी गयी आज उसी का दंड बेरोजगार भुगत रहे हैं। लेकिन भाजपा युवाओं के साथ किसी भी हाल मे अन्याय नही होने देगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने अडिग इरादों को जाहिर कर चुके है। प्रदेश मे नकल विरोधी अध्यादेश को धामी सरकार ने मंजूरी दे दी है। पारदर्शिता युक्त परीक्षा समय पर होगी और नकल माफियाओं के खिलाफ अभियान भी साथ साथ जारी रहेगा।युवाओं को किसी बहकावे मे आने की जरूरत नही, बल्कि उन्हे बेहतर और पारदर्शितापूर्ण वातावरण के लिए धैर्य और भरोसे की जरूरत है।

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज युवाओं के नाम पर सचिवालय घेराव की नौटंकी करने वाले कांग्रेस के जिम्मेदार उस समय आँख बन्द कर रोजगार और संसाधनों की लूट को हरी झंडी नही देते तो आज बेरोजगार इस तरह नही भटकते। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की पीड़ा को धामी सरकार ने पहचाना है और उसे समाप्त कर उन्हे बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए हर जरूरी कदम उठाये जायेंगे।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!