38.3 C
Dehradun
Friday, May 17, 2024

केदारनाथ में अचानक तबीयत बिगडऩे से मुंबई के दो यात्रियों की मौत, अब तक 28 पहुंच चुका आंकड़ा

केदारनाथ में अचानक तबीयत बिगडऩे से मुंबई के दो यात्रियों की मौत, अब तक 28 पहुंच चुका आंकड़ा
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में दो यात्रियों की अचानक तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। अब तक केदारनाथ धाम में 28 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक यात्री की गौरीकुंड में पैर फिसलने से मौत हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ धाम में रविवार को दो यात्रियों की मौत हो गई। इनमें प्रीति सिंह उम्र 58, व्रजधाम, रामबाग लेन, एसवी रोड़, बोरीवली महाराष्ट्र मुंबई जबकि 71 वर्षीय किरीट ए. त्रिवेदी निवासी मुंबई की अचानक तबीयत खराब होने पर केदारनाथ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अब तक केदारनाथ यात्रा पर आए कुल 28 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है, जिसमें एक यात्री गौरीकुंड में पैर फिरसने से खाई में गिरने से मौत हुई।
यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक चिकित्?सकों की तैनाती
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बताया कि किसी भी यात्री का स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है। यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक चिकित्?सकों की तैनाती की गई है। जिनके द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया जा रहा है।

रविवार को 1520 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण
रविवार को 1520 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया जिसमें 1075 पुरुष और 445 महिलाएं शामिल हैं। अब तक ओपीडी के माध्यम से 32411 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है। जिसमें 23772 पुरुष जबकि 8639 महिला शामिल हैं। आज 94 यात्रियों को आक्सीजन उपलब्ध कराया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!