36.2 C
Dehradun
Thursday, May 16, 2024

big breaking- उत्तराखंड में फिर फूटा कोरोना बम , 24 घंटे में कोरोना ने मारा शतक

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण फिर पैर पसार रहा है। इस साल पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में सौ के पार पहुंचे है। प्रदेश में अचानक संक्रमण के मामलों में हुई वृद्धि को देखकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग चितिंत हो गया है।
मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 102 नए मामले मिले और 52 पुराने मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में फिलवक्त कोरोना के 372 एक्टिव केस हैं। इस साल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 94246 संक्रमित मामले मिल चुके हैं। इनमें से 90245 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से इस साल अब तक 279 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अलग—अलग लैबों से 1860 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 102 की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 1758 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 51 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 15, हरिद्वार में 14, उत्तरकाशी में सात, टिहरी व उधमसिंह नगर में पांच—पांच, चमोली व पौड़ी में दो—दो व पिथौरागढ़ में एक संक्रमित मरीज मिला है। चार जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत व रूद्रप्रयाग में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से आज 2085 सैंपल कोरोना जांच को लैब भेजे गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!