कैंपटी फॉल: राज्य में सैलानी बड़ा रहे कोरोना संक्रमण को दे रहे न्योता , सिर्फ 30 मिनट का दिया गया वक्त

मसूरी:टिहरी गढ़वाल की सीमा में बसा हुआ कैंपटी फॉल। जहाँ दूर -दूर पर्यटक नहाने और घूमने के लिएआते है। वहीं कोविड संक्रमण के बीच भी कुछ लोगों द्वारा नियमों का भी उलंघन किया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है और इस दौरान सिर्फ 50 लोगों को आधे घंटे (30 मिनट) का समय दिया गया।  इसके लिए पुलिस ने टोकन व्यवस्था भी की है । आधा घंटा होते ही पुलिस का सायरन बजा और सैलानियों को निकाल कर दूसरा दल भेजा गया।  इस बीच 40 सैलानियों का बिना मास्क होने पर चालान किया ।वहीं आठ सैलानियों के खिलाफ  सामाजिक दूरियों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की।   शनिवार को करीब तीन हजार पर्यटक कैंपटी फॉल में पहुंचे थे । इनमें 200 वाहनों को वापस भेजा गया। बता दे की इन लोगों के पास कोरोना जांच रिपोर्ट एवं अन्य जरूरी कागजात नहीं थे।इस प्रकार से सैलानियों की संख्या बाद रही है और खूब भीड़ भाड़ हो रही है तो कहीं न कहीं ये कोरोना संक्रमण को न्योता दे रहे है। आपको बता दे की संक्रमण अभी ख़त्म नहीं हुआ तो ध्यान दे खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here