20.8 C
Dehradun
Wednesday, October 9, 2024

उत्तराखंड: राजधानी दून में मास्क पहना अनिवार्य, नहीं पहना तो लगेगा 500 से 1000 तक जुर्माना, नई गाइडलाइन के आदेश जारी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसको देखते हुए मास्क पहनना एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। व बिना मास्क पकड़े जाने पर 1000 रुपये तक जुर्माना लगेगा।वहीं जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने वाले लोगों से 500 से 1000 रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। जुर्माने की राशि संबंधित अधिकारी तय करेंगे।वहीं सख्ती बरतने और जुर्माना लगाने हेतु सभी एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारियों और पुलिस थानाध्यक्ष को अधिकृत किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मसूरी में वीकेंड पर बढ़ने वाली भीड़ की स्थिति पर भी नजर रखी जाएगी। साथ ही जरूरत पड़ी तो मसूरी में सैलानियों की आमद को नियंत्रित करने हेतु नियम बनाए जाएंगे। वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मास्क न पहनने वाले लोगों से सख्ती से निपटने को कहा है। बात करें कोरोना संक्रमण मामलों की तो फिलहाल राज्य में कोविड के 80 एक्टिव केस हैं। तो देहरादून में सबसे ज्यादा 46 और हरिद्वार में 22 एक्टिव केस हैं। चार जिलों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी और उत्तरकाशी में फिलहाल कोई एक्टिव केस नहीं है। प्रदेश में हर दिन कोरोना के नए केस मिलने लगे हैं, लेकिन राज्य में पिछले एक हफ्ते में जांच की रफ्तार बहुत कम रही । संक्रमित हुए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग में भी मशीनरी पहले जैसी तेजी नहीं दिखा रही। ये लापरवाही कभी भी किसी बड़े खतरे का रूप ले सकती है। राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस की नई गाइडलाइन का पालन जरूर करें। तथा मास्क अवश्य पहनें नहीं तो कही आपका भी न काट जाये 1000 चालान। आपकी सुरक्षा आपके हाथ। कोरोना वायरस की नई गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!